बीकानेर: डॉ. श्याम अग्रवाल से हिस्ट्रीशीटरों द्वारा फिरौती के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पूगल रोड इलाके से किया गिरफ्तार
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.श्याम अग्रवाल से हिस्ट्रीशीटरो द्वारा 25 लाख की फिरौती मांगने के मामले में नया शहर पुलिस ने एक जने को पकड़ा हैं। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि साइबर सेल के ASI दीपक यादव के इनपुट पर भवानी नाम के लड़के को दस्तयाब किया हैं। भवानी प्रकरण का मास्टर माइंड विष्णु का रिश्तेदार है। इस मामले में विष्णु साध,अभिषेक पंवार भी थे |