ठाकुरगंज: ठाकुरगंज प्रखंड के गंभीरगढ़ में NH 327 E पर ट्रकों की भिड़ंत, चालक घायल
ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र स्थित NH 327 ई गंभीरगढ़ के पास रविवार को शाम के लगभग 4 बजे दो ट्रक के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमे एक ट्रक का चालक घायल हो गया वही दोनों ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है.वही घटना की सूचना पर सुखानी थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने मौके पर गश्ती गाड़ी भेज कर घायल चालक को अस्पताल पहुँचाया वही दोनों ट्रक को साइड कराया गया