चिरकुंडा थाना क्षेत्र के न्यू लायकडीह कॉलोनी में शनिवार-रविवार की देर रात करीब 12 बजे 25 से 30 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने ट्रांसफार्मर रूम पर धावा बोल दिया। ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर लूट पाट शुरू कर दिया। इसकी सुचना मिलते ही डूमरकुंडा उत्तर पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान पहुंचे तथा विरोध किया। इस पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी।