बाराहाट: डफरपुर गांव निवासी एक मां ने अपनी किडनी देकर बेटे को दिया नवजीवन
Barahat, Banka | May 12, 2024 बाराहाट: मां शब्द अपने आप में पूरा संसार है, जो कष्ट व पीड़ा को सहते हुए अपने बच्चे को जन्म देती है. वह बच्चों को इस दुनिया में लाने के बाद जब तक उनकी सांसे चल रही होती है. तब तक अपने बच्चों की हर खुशी और उनके सपनों को पूरा करने में अपना सर्वस्व निछावर कर देती है.. अगर बात उनके बच्चे के सेहत से जुड़ी हो तो वह किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करती और..