शनिवार रात रतनपुर जोगीअमराई के पास सड़क हादसे में22वर्षीय युवती खुशबू उर्फ पुष्पांजलि की दर्दनाक मौत हो गई।रतनपुर तहसीलदार शिल्पा भगत ने मृतिका के परिजनों से मुलाकात कर शासन की ओर से ₹25000 की तात्कालिक अनुदान राशि प्रदान की।वही रियाज खोखर ने₹5000 सहायता दी।इस अवसर पर पार्षद मनोज पाटले,पुष्पकांत कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे