संडीला: कोथावा बेनीगंज मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोग घायल, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
Sandila, Hardoi | Oct 22, 2025 बेनीगंज थाना क्षेत्र के नगर बेनीगंज के चमारन टोला निवासी 34 वर्षीय सुशील मंगलवार शाम अपनी बत्तीस वर्षीय पत्नी पूनम,नौ वर्षीय बेटी आरुषि व चार वर्षीय बेटा आरुल के साथ बाईक पर सवार होकर लखनऊ से घर आ रहा था। इधर, संडीला थाना क्षेत्र के तेरियां गोपालपुर निवासी तीस वर्षीय जोगेंद्र अपने 26 वर्षीय साथी शिशुपाल के साथ बेनीगंज से अपने घर जा रहा था।