मुरैना नगर: कलेक्ट्रेट में चंबल संभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, मुख्य सचिव ने समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए
चंबल संभाग की समीक्षा बैठक अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर जमीनी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।विद्युत कटौती व ट्रांसफार्मर बदलने,सड़कों की गुणवत्ता सुधारने,खाद वितरण सुचारु करने और IMR-MMR में कमी लाने पर विशेष जोर दिया।मुरैना में देश का पहला सोलर पावर स्टोरेज प्लांट स्थापित होगा।