सूर्यपुरा: नीलकंठपुर से निकली सत्यचंडी महा कीर्तन एवं रामचरित्र मानस महायज्ञ की जल भरी यात्रा
सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के निलकंठपुर गांव में मंगलवार को 04 बजे जलभरी के साथ ही सत्यचंडी महाकीर्तन एंव रामचरित मानस महायज्ञ की शुरुआत हुई।जलभरी श्रीकांतपुर गांव स्थित ठोरा नदी से हुआ था।ब्रज किशोर चंद शास्त्री ने बताया कि 32 वां भव्य आयोजन को लेकर श्रीकांतपुर गांव के पास ठोरा नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी के बाद यज्ञ प्रारंभ हुआ। संस्थापक ललन बाबा