जरमुण्डी: खुटहरी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा
Jarmundi, Dumka | Sep 22, 2025 नवरात्रि के प्रथम दिन जरमुंडी प्रखंड खुटहरी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति खुटहरी परसातरी के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।इस पावन कलश यात्रा में कुल 501 कन्या एवं सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए।यात्रा सोमवार 1 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए नदी तक पहुंची वहां पर सभी श्रद्धालुओं ने जल भरा।