बांसडीह तहसील परिसर में बृहस्पतिवार के दिन भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने गोंड जाति प्रमाण पत्र बनाने में उदासीनता को लेकर बांसडीह एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंप कर गोड़ जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। इस मौके पर मुंजी गोड़ ने बताया कि तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण कई मेधावी छात्र परेशान है।