चुनार: बालूघाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ी व्रती महिलाएं, गाजे-बाजे के साथ गंगा घाट पर पूजन करने पहुंची
चुनार के बालू घाट पर डीजे और गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं छठ पूजन के लिए पहुंची थी। डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाट पर गन्ना गाड़कर सूप में प्रसाद भरकर महिलाएं सूर्य की ओर देखती रहीं। डूबते सूर्य को अर्घ्य देना प्रारंभ हुआ तो छठ गीत बजने लगे।