चरही में सड़क हादसों का कहर, चार दिनों में दो मासूम जिंदगियां गईं कमाने बाहर गया पिता, घर पहुंचने से पहले बुझ गया इकलौते मासूम का चिराग चरही क्षेत्र में सड़क हादसों का कहर लगातार जारी है। बीते शुक्रवार को चरही घाटी में हुए सड़क हादसे में कजरी की छात्रा शब्बू परवीन की दर्दनाक मौत के बाद सोमवार को एक और भीषण दुर्घटना ने पूरे इलाके है।