पातेपुर के बाजीतपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने चाय नाश्ते के 4 दुकानों में आग लगा दी। दुकान में आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के एक घंटे बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तबतक सबकुछ जल चुका था। घटना की सूचना पर पातेपुर थाना की पुलिस रविवार की सुबह 10 बजे के करीब मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर आरोपी की पहचान में जुटी है।