तालबेहट: म्याव निवासी होमगार्ड ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, हालत में सुधार
तालबेहट क्षेत्र के म्याव निवासी होमगार्ड धर्मलाल ने अज्ञात कारणों को लेकर किया विषार्थ पदार्थ के सेवन के मामले में अब नया मोड़ आया है,परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया और परिजनों ने बताया घरेलू कलह विषार्थ पदार्थ की वजह बनी है,जिसको लेकर परिजनों ने जानकारी दी है, और बताया जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, और हालात में अब सुधार है,जिसको लेकर जानकारी दी है।