सूरतगढ़: इंदिरा सर्किल की बदहाली पर जेपी गिला की भूख हड़ताल जारी, प्रशासन ने सोमवार से काम शुरू करने का कहा
सूरतगढ़ मे इंदिरा सर्किल की बदहाली को लेकर समाजसेवी जेपी गिला की भूख हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन जारी रही। इसे लेकर हुई बैठक में 1 दिसंबर को सर्किल के पास सड़के जाम करने के ऐलान के बाद प्रशासन भी हरकत मे आ गया। शाम के समय SDM, NHAI और पालिका अधिकारियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर वार्ता की। जिसमें अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सोमवार से काम शुरू करवा दिया जाएगा।