ओबरा: दुद्धी के सीओ ने गरीब परिवारों के बीच पहुंचकर मनाई दीपावली, बच्चों को बांटी मिठाई व कपड़े
Obra, Sonbhadra | Oct 20, 2025 प्रकाश पर्व दीपावली पर उपहार देने और खुशियां बांटने का दौर जारी है। हर कोई इस दीपावली को खास बनाने की तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में दीपावली के अवसर पर दुद्धी के क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय खजुरी स्थित मुसहर बस्ती के गरीब परिवारों के बीच पहुंचे।