बघेला गांव के निकट रविवार दोपहर करीब दो बजे गुटबाजी को लेकर दूसरे गुट के युवकों ने बघेला गांव के संतोष यादव के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर जख्मी ने थाने में बड़फेरा गांव के बीकू यादव सहित अन्य पर शिकायत दर्ज कराया है।