इकौना: खरगौरा बस्ती पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो घायल, सीएचसी इकौना से एक गंभीर हालत में रेफर
नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के खरगौरा बस्ती पेट्रोल पंप के पास इकौना निवासी विष्णु गुप्ता और कटरा निवासी हर्षित पटवा स्कूटी पर सवार होकर इकौना जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में स्कूटी को टक्कर मार दी।जिससे सड़क पर गिरकर स्कूटी सवार दोनों युवक घायल हो गए वहीं CHC इकौना से प्राथमिक उपचार के बाद विष्णु गुप्ता को रेफर किया गया।