पालकोट प्रखंड के टेगरिया पंचायत के एक मजदूर का गोवा में राजमिस्त्री का काम करते समय बिल्डिंग ऊपर से गिरकर आकस्मिक मृत्यु हो गया जिसका शव में मंगल बुध के मध्य रात्रि 10 बजे ग्राम खिजूरटोली हादसे में मृत मजदूर का शव गांव पहुंचा गमगीन माहौल हो गया।बुधवार सुबह करीब 9बजे विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार हिंदुस्तान,पुरुषोत्तम कुजूर,भूषण सिंह,विजय ठाकुर आदि रहे।