सड़क दुर्घटना में दशहरा मेला देखकर लौट रहे एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज मंझनपुर जिला अस्पताल में जारी है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शीतला धाम निवासी रैंचो पंडा और सातों कछार निवासी राजा बाबू शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सिराथू का दशहरा मेला देखने गए थे। रात लगभग 9 बजे घर लौटते समय हादसा हुआ है।