बीते कुछ दिनों से काशीपुर के आसपास के क्षेत्र से बाइके चोरी हो रही थी चोरों की धड़पकड़ के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था वहीं बीते दिन चेकिंग के दौरान ढडियाल रोड मारिया स्कूल के पास से पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया जिनकी निशानदेही से पुलिस ने 10 अलग-अलग स्थानो से चुराई हुई बाइके बरामद की वही दोनों आरोपी iti थाना के ग्राम कटैया निवासी हैं