शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा के चायपानी के पास सड़क किनारे गिट्टी से लदा हाइवा पलटा
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चायपानी गांव के पास दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क में अनियंत्रित होकर एक गिट्टी लदा हाइवा पलटा। बताया जा रहा है कि हाइवा शिकारीपाड़ा क्रेशर मंडी से गिट्टी लोड कर दुमका की और जा रहा था तभी चायपानि गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। सोमवार करीब 12 बजे क्रेन की सहायता से हाइवा को उठाया गया।