कलोल: बरठीं के पास भल्लू पुल के पास 7 अक्टूबर को हुए दर्दनाक बस हादसे के पीड़ित परिवारों से की गई मुलाकात
Kalol, Bilaspur | Oct 12, 2025 बरठीं के साथ लगते भल्लू पुल के पास गत 7 अक्टूबर को हुए दर्दनाक बस हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए रविवार को हमीरपुर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पहंुचे। उन्होंने झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल के साथ सुन्हाणी, मलांगण, भल्लू, फगोग, बरड़ व थापना में पीड़ित परिवारों के घर जाकर उनसे सांत्वना.