बांधवगढ़: ग्राम बडेरी के पास बाइक सवार सड़क दुर्घटना में घायल, ज़िला अस्पताल में भर्ती
कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ेरी-महिमार के पास हुए सड़क हादसे में राहुल सिंह पता ज्ञान सिंह निवासी पतौर सड़क दुर्गघटना में लहूलुहान हो गया है जिसे राहगीरों की मदद से गम्भीर घायल को 108 की मदद से को जिला अस्पताल लाया गया है,युवक की हालत चिंतनीय बताई जा रही है।हादसे के दौरान घायल युवक बाइक में अकेला था स्थानीय लोंगो की दरिडीली ने युवक को बिना दर किये जिला अस्पताल भेजा