गोगावां: भारी बारिश के दौरान भी महिलाओं ने लाखी में शीतला पूजन कर खाया ठंडा खाना
भारी बारिश के दौरान भी महिलाओं ने लाखी में शीतला पूजन कर ठंडा खाना खाया लगा भक्तों का ताता  मंगलवार को भादव मास की सत्तमी पर शीतला सत्तमी व्रत किया गया ।जिसे ग्राम सहित पूरे अंचल में श्रद्धा ,भक्ति व आस्था के साथ मनाया गया । हनुमान मंदिर स्थित अति प्राचीन शीतला माता  मंदिर पर अल सुबह  बड़ी संख्या में महिलाए पूजन करने पहुची महिलाओं ने बताया कि यह व्रत भादव मास