चकरनगर:राष्ट्रीय चंबल सैंक्चुरी की जमीन पर ग्राम नगलामहानंद के नामजद माफिया ने विभाग को चुनोती देते हुए वृक्षरोपड के तहत लगाए गए पौधों का दोहन कर फिर से अवैध कब्जा कर लिया है बर्तमान में सरसों की फसल खड़ी है। शाम 4 बजे रेंजर ने कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।