करेड़ा: नींबिया में मकान पर धावा बोलकर दो कारों में तोड़फोड़ करने के मामले में करेड़ा पुलिस ने तीन और आरोपितों को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के निंबिया गांव में एक मकान पर धावा बोलकर दो कारों में तोडफ़ोड़ कर पत्थर फेंक ने के मामले में करेड़ा पुलिस ने 3 और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से दो बाइक व एक पाइप भी बरामद किया है। बता दें कि पुलिस अब तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।