कोटड़ी: बडलियास में यूरिया खाद के लिए किसानों की भागमभाग
Kotri, Bhilwara | Nov 27, 2025 रबी के सीजन की साथ ही सरसों, गेहूं, चना की फसल के लिए यूरिया खाद के सख्त जरूर होने से क्षेत्र के किसानों को खाद की बड़ी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, गत दिनों कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सवाईपुर से होकर गुजरे, इस दौरान ग्रामीणों व विभिन्न संगठनों द्वारा कृषि मंत्री मीणा को यूरिया व डीएपी की कमी से अवगत कराया तथा किसानों ने मांग की कि यदि समय पर किसानों क