गाज़ियाबाद: SJM हॉस्पिटल के सामने सड़क हादसे के बाद गाजियाबाद NH-9 पर लगा भीषण जाम, कड़ी मशक्कत के बाद खुला जाम
सोमवार सुबह करीब 9 बजे से गाजियाबाद NH-9 पर भीषण जाम लग गया। सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का असर छिजारसी से लेकर हिंडन नदी तक देखा गया, जहां गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती रहीं। जाम की वजह एक दर्दनाक सड़क हादसा था।