महंथराज निवासी पन्ना थाना कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर का आरोप है कि उसकी बेटी नीतू और दामाद धर्मेंद्र ने उसकी नाबालिग धेवती का विवाह नोहझील में अमित निवासी खेडा सत्तू थाना खैर अलीगढ़ के साथ करीब दो माह पूर्व कर दिया है,नोहझील थाना पुलिस ने आज दोपहर 12 बजे नीतू व धर्मेंद्र के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।