सांगानेर: हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने शहरी सेवा शिविर 2025 की तैयारी को लेकर हेरिटेज मुख्यालय में बैठक ली
राज्य सरकार की शहरी सेवा शिविर 2025 का शुभारंभ बुधवार से हो रहा है। शिविर के तहत हेरिटेज निगम की ओर से वार्डो में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान वार्डो में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें निगम अधिकारी, स्थानीय पार्षद और वार्ड के निवासी वार्ड में श्रमदान कर सफाई करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष करेंगे स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत करेंगे ।