शाहजहांपुर: नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत सफाई कर्मचारियों और लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
दरअसल नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार के निर्देशन में नगर निगम टीम द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज स्वच्छता अभियान के तहत सभी सफाई कर्मचारी एवं क्षेत्र के लोगों को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान लोगों से अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने।