खरौंधी: झारखंड कुर्मी महासभा 20 सितंबर को नगरऊंटारी में रेल का आवागमन रोकेगी
झारखंड कुर्मी महासभा जिला इकाई गढ़वा के जिला महासचिव गोरख नाथ चौधरी नेतृत्व में कुरमी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों का एक बैठक सरदार पटेल चौक चौरिया में किया गया। इसमें आगामी 20 सितंबर को पूरे झारखंड, उड़ीसा और बंगाल राज्य में कुर्मी समुदाय को S T सूची में शामिल कराने को लेकर एक जोरदार रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की जानकारी दी गई।