संडीला: युवक ससुरालियों पर रौब गांठने के लिए फर्जी वीआईपी लाइट लगी गाड़ी चला रहा था, पुलिस ने गाड़ी की सीज
Sandila, Hardoi | Dec 14, 2025 संडीला पुलिस ने फर्जी वीआईपी लाइट लगी गाड़ी को पकड़ा है गाड़ी पर लिखा था उत्तर प्रदेश शासन जिसे एक युवक चल रहा था। पुलिस ने गाड़ी को चीज कर दिया है और युवक का शांति भंग में चालान किया है। युवक ससुरालियों पर रौब गांठने के लिए गाड़ी लिए घूम रहा था।