मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के जोजावर देवासी की ढाणी में दो जगहों पर दिखे विशाल अजगर, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
जोजावर गांव के निकट देवासियों की ढाणी में अचानक दो जगह पर 9 एवं 10 फीट लंबे अजगर आ जाने से अफरा तफरी मच गई ,ग्रामीणों की सूचना से स्नेक कैचर भोपाल राम धानक ओर वन विभाग टीम मौके पर पहुंचे एवं 1घंटे मस्कत के बाद दोनों अजगर का रेस्क्यू कर अरावली के सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सास ली।