बबेरू: बबेरू मां मढ़ीदाई मंदिर में रामलीला समिति की बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का किया गया चयन
Baberu, Banda | Nov 2, 2025 बबेरू कस्बे के मां मढीदाई मंदिर पर रविवार को रामलीला समिति की बैठक संपन्न की गई, बैठक के पहले पूरे कस्बे में मुनादी करवाई गई, जिसमें कस्बे के सैकड़ो की संख्या में लोग बैठक पर पहुंचे, जिसमें बैठक काफी देर तक चली जिसमें पुरानी कमेटी को भंग किया गया। उसके बाद नई कमेटी का गठन कर प्रबंधक नीरज पांडेय,अध्यक्ष दुर्गेश सिंह गौतम कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश मालिक बनाए गए।