छपरा: जिले के डोरीगंज में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई
Chapra, Saran | Dec 17, 2025 सारण जिले के डोरीगंज थाना के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 16 दिसम्बर को एक 06 चक्का DCM ट्रक से लगभग 2187 लीटर विदेशी शराब को बरामद एवं जप्त किया गया तथा मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी बुधवार की दोपहर 2 बजें के लगभग प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी दी गई।