बेतालघाट: विधायक राम सिंह कैड़ा ने भोर्षा के तोक शिरूवा निवासी की मौत की निष्पक्ष जांच करने की मांग की
विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को एसएसपी नैनीताल से वार्ता कर भोर्षा के तोक शिरूवा निवासी की मौत की निष्पक्ष जांच करने को कहा। सोमवार पांच बजे विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि उक्त युवक भवाली स्थित एक होटल में कार्यरत था जिसकी रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।