पिपरा: पीपरा प्रखंड के सरैया पंचायत स्थित पुनपुन उदगम स्थल कुंड पर कार्तिक पूर्णिमा का भव्य मेला लगा
Pipra, Palamu | Nov 5, 2025 पीपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत पुनपुन नदी के उद्गम स्थल कुंड पर कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को लगे मेला का ग्रामीणों ने खूब आनंद उठाया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेला में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कुंड पर स्नान, पूजा और दान-पुण्य भी किया। झारखंड सहित बिहार राज्य के टंडवा, नवीनगर, रामनगर, बेनी आदि गांव के श्रद्धालु कुंड पर भगवान भोलेनाथ दर्शन किया।