मांझी: दाउदपुर में बीएसएनएल एक्सचेंज में चोरी का प्रयास विफल, सतर्कता से बची बड़ी वारदात
Manjhi, Saran | Jan 11, 2026 दाउदपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बीएसएनएल एक्सचेंज को निशाना बनाते हुए टावर परिसर में घुसकर लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल नेटवर्क के केबल काट दिए. ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी की बड़ी साजिश नाकाम हो गई.घटना शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे की है. संदिग्ध गतिविधि देख ग्रामीणों ने डायल 112 और दाउदपुर थाना को सूचना दी