जरमुण्डी: कुमार दुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन
Jarmundi, Dumka | Sep 16, 2025 खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार 1 बजे कुमार दुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में विभिन्न प्रखंडों से चुनकर आए 19 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई बालक वर्ग में टाइब्रेकर से हुए फैसले में जरमुंडी की टीम ने रामगढ़ को परास्त कर फाइनल जीता। बालिका वर्ग में दुमका की टीम जरमुंडी को परास्त किया।