आष्टा: 4 दिन से बिजली नहीं, अरनिया दाऊद के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए किया आवेदन
Ashta, Sehore | Oct 19, 2025 आष्टा के अरनिया दाऊद गांव में पिछले चार दिनों से बिजली सप्लाई बंद है दरअसल गांव का एक विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पूर्व सरपंच राजाराम परमल ने बताया कि चार दिन पहले कबीत्त के पास लगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था इसकी सूचना बिजली कंपनी को दी गई थी।