कैलारस: ग्राम गस्तोली में सड़क किनारे पटाखों से करब में लगी आग, कैलारस फायरदल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई
कैलारस थाना क्षेत्र के गस्तोली में सड़क किनारे रखी हुई करब में आज दिनांक 21 अक्टूबर को शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच फटाके से आग लग गई। आग की सूचना कैलारस फायर दल को मिली। फायरदल पर तैनात अमित शर्मा दर्शन धाकड़ दोनो ही मौके पर तत्परता से पहुंचे, जहां लगभग 30 मिनट फायर फाइटिंग कर आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणो की सूझबूझ, फायरदल की तत्परता से हादसे को टाला गया है।