बकानी: बकानी नगर में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का किया जाएगा दहन
बकानी नगर में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का किया जाएगा धहन झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में इस वर्ष विशेष तरीके से रावण का पुतला बनाया जा रहा है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा कीवा बड़ोद से आए कलाकारों द्वारा रावण का पुतला निर्माण किया जा रहा है इस बार वह कपड़े में बस की मदद से रावण का पुतला तैयार कर रहे हैं ताकि बरसात होने पर भी कोई समस्या ना आए