खुसरूपुर: खुसरूपुर बाजार में भटकते दो भाइयों को ग्रामीणों ने पहुंचाया खुसरूपुर थाना
खुसरूपुर बाजार में भटकते दो सगे भाइयों को ग्रामीणों ने खुसरूपुर थाना पहुंचा दिया है। दोनों खुसरूपुर बाजार में भटक रहा था और रो रहा था। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो दोनों बच्चे से पूछताछ किया बड़ा बच्चा बोलने में असमर्थ है जबकि छोटा बच्चा अपना नाम चिंटू बताया है। लेकिन वह भी अपने पिता का नाम व पता बताने में असमर्थ है। पुलिस परिजन के बारे में पता लगाने में जुटी है।