ओसियां: किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटियाली तहसील मुख्यालय पर दिया धरना
Osian, Jodhpur | Oct 14, 2025 घंटियाली ।तहसील मुख्यालय पर किसानों कि अनुदान राशि और फसल खराबे के मुहावजे को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष और जोधपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के महासचिव किशन राव लूणा ने बताया कि घंटियाली पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायतों के किसानों ने धरने में शामिल हुए।