कटनी नगर: सब्जी और फल से भरा ट्रक पलटा, लोग फल-सब्जी लूटने लगे, अमदरा क्षेत्र में हुई घटना
जिले की सीमा से सटे मैहर के अमदरा क्षेत्र के भदनपुर एनएच रोड पर एक सब्जियों और फलों से भरा ट्रक जो नागपुर से रीवा जा रहा था अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए यहां ग्रामीण उनकी मदद करने के बजाय ट्रक में लोड बिक्री पड़ी सामग्री उठाने जुट गए। घटना आज रविवार दोपहर 12:10 की बताई जा रही है पुलिस ने यहां मोर्चा संभाला