मुरैना शहर के बड़ोखर चौराहे पर उधार में मटर पनीर न देने पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने डेयरी संचालक पर फायरिंग कर दी।स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की इस घटना में अजय डंडोतिया अपनी दुकान पर बैठे थे।बाइक से आए दो युवकों ने उधार सामान मांगा,मना करने पर गाली गलौज व मारपीट की और साथियों को बुलाकर 5-6 राउंड फायर किए।इलाके में दहशत फैल गई,पुलिस ने मामला दर्ज किया।