मुरैना नगर: झाँसी मंडल के डीआरएम पहुंचे मुरैना स्टेशन, समाजसेवियों ने ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
झाँसी मंडल के डीआरएम आज शनिवार की दोपहर मुरैना रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्लेटफ़ॉर्म सहित ईएनटी कमरों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान समाजसेवियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।इसमें मुरैना को सरसों तेल और शहद उत्पादन का हब बताते हुए अमृतसर इंदौर, गीतांजलि–कुरुक्षेत्र,सिंगरौली–उर्जाघानी और गौड़वाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज मुरैना में करने की मांग रखी गई।