बीना: स्टेशन रोड स्थित बैंक में बैंक स्टाफ और ग्राहक में विवाद, नाराज़ ग्राहक ने बैंक का शटर किया बंद, पुलिस पहुंची
स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बैंक ग्राहक यशवंत निवासी गुरयाना टर्न ओवर के मामले में बैंक पहुंचा था। जिसको लेकर बैंक कर्मचारियों से कहा सुनी हो गई। जिस पर विवाद जितना बढ़ गया की बैंक ग्राहक बाहर निकाला और बैंक की शटर गिरा दी। सूचना मिलती मौके पर बिना थाने से जवान पहुंचे गए और बैंक ग्राहक को थाने ले गए । वही बैंक अधिकारी कर्मचारी भी थाने पहुंचे।